अवधनामा संवाददाता
मिठौरा (महराजगंज)
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकडंगा के चौरसिया टोला में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व
पीएम की कार्यवाही करायी गयी पीएम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण मुह दबाने से हुई थी । प्रकरण में मृतका संजू देवी के पिता अदालत गुप्ता पुत्र स्व0 ललाचन्द गुप्ता निवासी अमोढ़ा थाना घुघली जनपद महराजगंज के प्रार्थना पत्र के आधार पर धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 मोतीलाल गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर एकडंगा चौरसिया टोला थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज के विरुद्ध पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को हथियागढ़ से सेमरी चौराहे के तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग से समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने दी।