भारत सरकार की महत्वकांछी योजना ( *ग्रीन एनर्जी* ) में सब्सिडी पर सोलर लगवाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है , तथा सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य से मिलने वाली सब्सिडी भी लगभग अपने तय समय पर आ जा रही है , जिसके वजह से जनपद में अब तक *कुल 1.81 ( एक करोड़ इक्यासी लाख )* की सब्सिडी ( *श्रोत सब्सिडी लिस्ट *- 45,46,47,48,49,50 के अनुसार* )ग्राहक के खाते में आ चुकी है , जिससे से ग्राहक बहुत ही खुश है ,
सरकार , यूपी नेडा और अपने वेंडरों का आभार भी व्यक्त कर रहे है , आप को बताते चले की पीएम सूर्य घर योजना के तहत – *1 किलोवाट पर 45000 ,2 किलोवाट पर 90000 , तथा 3 किलोवाट पर 108000* की सब्सिडी आती है तथा ग्राहकों को अपने मनपसंद कंपनी का सोलर पैनल लगवाने का अधिकार भी होता है ,
*सर्वधिक ग्राहक कपीश हाइड्रो एनर्जी प्रावेट लिमिटेड के पास* –
जनपद महराजगंज में इस योजना के तहत *32 वेंडर* कंपनियां काम कर रही है जिसमे से जनपद में रजिस्टर्ड कंपनी *कपीश हाइड्रो एनर्जी प्रावेट लिमिटेड* ने सर्वाधिक ग्राहकों को जोड़ा तथा कुल सब्सिडी का *23% (4256000 ) 42 लाख 56 हजार* की सब्सिडी दिलाने में कामयाब रहा और एक *न0* पर काम कर रहा है ,
सरकार की योजना के अनुरूप विजली की खपत को कम करना तथा सोलर से विजली उत्पादन करना है एवं वातावरण को स्वच्छ बनाना है ,