Unity Indias

महाराजगंज

पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त विजली योजना में महराजगंज को 1 करोड़ 81 लाख मिली सब्सिडी

भारत सरकार की महत्वकांछी योजना ( *ग्रीन एनर्जी* ) में सब्सिडी पर सोलर लगवाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है , तथा सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य से मिलने वाली सब्सिडी भी लगभग अपने तय समय पर आ जा रही है , जिसके वजह से जनपद में अब तक *कुल 1.81 ( एक करोड़ इक्यासी लाख )* की सब्सिडी ( *श्रोत सब्सिडी लिस्ट *- 45,46,47,48,49,50 के अनुसार* )ग्राहक के खाते में आ चुकी है , जिससे से ग्राहक बहुत ही खुश है ,

सरकार , यूपी नेडा और अपने वेंडरों का आभार भी व्यक्त कर रहे है , आप को बताते चले की पीएम सूर्य घर योजना के तहत – *1 किलोवाट पर 45000 ,2 किलोवाट पर 90000 , तथा 3 किलोवाट पर 108000* की सब्सिडी आती है तथा ग्राहकों को अपने मनपसंद कंपनी का सोलर पैनल लगवाने का अधिकार भी होता है ,
*सर्वधिक ग्राहक कपीश हाइड्रो एनर्जी प्रावेट लिमिटेड के पास* –
जनपद महराजगंज में इस योजना के तहत *32 वेंडर* कंपनियां काम कर रही है जिसमे से जनपद में रजिस्टर्ड कंपनी *कपीश हाइड्रो एनर्जी प्रावेट लिमिटेड* ने सर्वाधिक ग्राहकों को जोड़ा तथा कुल सब्सिडी का *23% (4256000 ) 42 लाख 56 हजार* की सब्सिडी दिलाने में कामयाब रहा और एक *न0* पर काम कर रहा है ,
सरकार की योजना के अनुरूप विजली की खपत को कम करना तथा सोलर से विजली उत्पादन करना है एवं वातावरण को स्वच्छ बनाना है ,

Related posts

सरकारी गाड़ी से जंगल में मंगल मना रहे विद्युत विजलेस टीम

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में की गई विकास कार्यों की बैठक

Abhishek Tripathi

शिविर के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Abhishek Tripathi