Unity Indias

मध्यप्रदेश

मैहर के विकास कार्य में लगातार अग्रसर रहने वाले मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी का भाजपा जिला कार्यालय में किया गया सम्मान समारोह

मैहर के विकास कार्य में लगातार अग्रसर रहने वाले मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी का भाजपा जिला कार्यालय में किया गया सम्मान समारोह

मैहर:

मैहर विधायक के अथक प्रयासों से लगातार मैहर के विकास कार्य में एक नई गति देखने को मिल रही है जो की बहुत ही सराहनी है मां शारदा की धार्मिक मैहर में लगातार मैहर विधायक द्वारा मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मिलकर कई योजनाओं को लगातार मैहर में लाया जा रहा है इसी उद्देश्य के चलते आज मैहर नगर पालिका क्षेत्र में विकास के लिए 210 करोड रुपए की जो सौगात प्रदान की गई है निश्चित ही वह मैहर विधायक के प्रयासों का फल है जिसको लेकर आज मैहर जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने जी के नेतृत्व में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जी का जिला कार्यालय में श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान भाजपा मैहर जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने संजय पांडे देवेंद्र पांडे रविंद्र सिंह मंजू सर मुकेश श्रीवास्तव अल्ताफ खान रवि सोनी दिनेश शर्मा दादूराम विश्वकर्मा सरोज सिंह अभिषेक तिवारी छोटू मैनी अंकुर सिंह ठाकुर सुमित जाग्यासी विश्वनाथ तिवारी अनीता तिवारी लक्ष्मी चतुर्वेदी विनोद चौरसिया अनिल बढ़ोलिया रीटा आहूजा एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं मातृ शक्तियां उपस्थित रही*

 

*अभिषेक तिवारी पत्रकार मैहर*

Related posts

एक चिंतन: आत्मा की महत्वता रवींद्र सिंह की कलम से

Abhishek Tripathi

दतिया की लाडली निकेता बहिन ने शिवजी को बनाया जीवनसाथी। 

Abhishek Tripathi

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित

Abhishek Tripathi