लखनऊ। भारत माता के महान सपूत और दान, धर्म एवं देशभक्ति के प्रतीक दानवीर भामाशाह जी की जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी लखनऊ में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज सेवा और राजस्व कर योगदान में अग्रणी व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी वर्ग राष्ट्र की आर्थिक शक्ति का आधार है और भामाशाह जी जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर यह वर्ग समाज और देश के लिए सतत योगदान देता आ रहा है। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि भामाशाह जी के अद्वितीय त्याग और राष्ट्रभक्ति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु प्रत्येक वर्ष 29 जून को ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ के रूप में मनाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश अग्रहरि को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर रविकांत गर्ग, रवीन्द्र त्रिपाठी सहित प्रदेश के सर्वोच्च करदाताओं में शामिल कई नामचीन व्यापारी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने सभी व्यापारियों को प्रदेश और राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि में अहम भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं तथा भामाशाह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा “दान, धर्म और देशभक्ति के प्रतीक भामाशाह जी को शत-शत नमन।”