Unity Indias

उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीएम योगी का जातिवाद पर प्रहार, विपक्षी नेताओं के भी तीखे बयान

लखनऊ। लखनऊ में शनिवार को दानवीर भामाशाह जयंती और व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाति के नाम पर समाज को बांटने वालों पर तीखा हमला बोला और कहा कि जो लोग पहले माफियाओं के सामने नाक रगड़ते थे, वही आज जातिगत विभाजन का जहर घोल रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि हर वर्ष शीर्ष करदाता व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा और दुर्घटनाग्रस्त व्यापारियों को 10 लाख रूपये की सहायता दी जाएगी। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गोरखपुर में वादाखिलाफी, मुआवजे में अन्याय और ‘गोरखधंधा’ चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां “विरासत गलियारा” की जगह “हिरासत गलियारा” बनवाना पड़ेगा। उन्होंने चेताया कि सपा सरकार बनने पर अफसरों पर कार्रवाई होगी। उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने संविधान को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी विचारधारा को थोपते हुए संविधान में गैरजरूरी बदलाव किए हैं, और अब देशभर में इनके खिलाफ बसपा को आवाज उठानी पड़ेगी।

Related posts

एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस। 

Abhishek Tripathi

पंचायतों में अलग-अलग लगाई गई चौपाल और निरीक्षण भी किया गया।

Abhishek Tripathi

भाजपाई न्यायालय पर विश्वास नहीं रखते ए फेक एनकाउंटर है इसकी गहनता से होनी चाहिए जांच: अखिलेश यादव

Abhishek Tripathi