Unity Indias

लखनऊ

वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण महाभियान-2025 की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मुख्यमंत्री ने ‘ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट’ योजना की घोषणा की

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आगामी जुलाई माह में आयोजित होने जा रहे वन महोत्सव और नदियों के पुनरुद्धार कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण महाभियान-2025 के ‘लोगो’ का अनावरण किया और इस अभियान को जनान्दोलन का रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार हम एक दिन में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या से भी अधिक, कुल 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस वर्ष वन महोत्सव को एक भावनात्मक पहल से जोड़ते हुए घोषणा की कि वन महोत्सव की अवधि में जन्म लेने वाले प्रत्येक नवजात शिशु को ‘ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट’ दिया जाएगा, साथ ही उनके अभिभावकों को एक पौधा भेंट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसे पर्यावरणीय चेतना को व्यक्तिगत जीवन से जोड़ने का अभिनव प्रयास बताया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से 2024 के बीच प्रदेश में 204.92 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गए हैं और वर्ष 2017 से 2023 के बीच उत्तर प्रदेश के हरित आवरण में 3 लाख एकड़ की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम को अभियान का केंद्रीय विचार बताते हुए इसे ‘हीटवेव से ग्रीनवेव’ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 12.60 करोड़ पौधे वन विभाग द्वारा और 22.40 करोड़ पौधे अन्य विभागों द्वारा रोपे जाएंगे। पौधों की उपलब्धता के लिए 2,586 सरकारी एवं निजी पौधशालाओं में 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं। इन पौधों में औद्योगिक, फलदार, चारा एवं छायादार प्रजातियाँ सम्मिलित हैं।मुख्यमंत्री ने ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के अन्तर्गत लाभान्वित सभी विद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, औद्योगिक इकाइयों, गो-आश्रय स्थलों और सार्वजनिक संस्थानों में वृहद स्तर पर पौधरोपण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों के पुनर्जीवन को भी इस अभियान से जोड़ा जाए तथा उनके दोनों तटों और कैचमेंट क्षेत्र के तालाबों के किनारे पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए।लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर लिंक, पूर्वांचल, बुंदेलखंड, आगरा-लखनऊ और गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे भी वृक्षारोपण के निर्देश दिए ताकि हरित पट्टी विकसित हो सके।उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों से भी कम से कम एक पौधा लगवाने की अपील की और प्रत्येक ग्राम सचिवालय, कृषि विज्ञान केंद्रों को पौधरोपण लक्ष्य से जोड़ने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रोपे गए पौधों की जियो टैगिंग और फेंसिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के हर नागरिक के उज्जवल भविष्य की नींव है। जब हर नागरिक पौधा लगाएगा और उसकी रक्षा करेगा, तब उत्तर प्रदेश सबसे हरित और पर्यावरण सजग राज्य के रूप में स्थापित होगा।

Related posts

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

Abhishek Tripathi

प्रखर हत्याकांड शामिल अपराधियों की हो गिरफ्तारी,परिजनों को रास नहीं आ रही पुलिस की कार्यशैली 

10 टीमों ने हासिल किया टूर्नामेंट में स्थान, 16 अगस्त से शुरू होगा कॉर्पोरेट क्रिकेट का महासंग्राम

Abhishek Tripathi