मोहम्मद आरिफ सुल्तान
पसगवां खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के अंतरगत उचौलिया थाना क्षेत्र के सुनौवा हाल्ट व हिमालिया ढाबा के बीच सेन्डा मोड़ के पास एक अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, हादसे में थाना पसगवां के जेबीगंज पुलिस चौकी के मस्तीपुर निवासी पत्रकार ब्रज किशोर हुए घायल, घायल पत्रकार की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम, टीम द्वारा तत्काल मौके पर दिया गया फ्री प्राथमिक उपचार व ड्रेसिंग, जिसके बाद कमर में अधिक दर्द व चोट होने की बजह से तुरन्त 102 की एम्बुलेंस बुलवाकर उसे अग्रिम इलाज हेतु एम्बुलेंस के सहारे भेजा गया सीएचसी पसगवां, फिलहाल जहां खबर लिखे जाने तक पत्रकार का इलाज चल रहा है, वही सभी क्षेत्रीय पत्रकारों ने सड़क हादसे में घायल पत्रकार को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है और पत्रकार के जल्द स्वास्थ्य होने व हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया है।