Unity Indias

महाराष्ट्र

प्रजापति समाज विकास मंडल रजि. संस्था के तत्वावधान में किया गया वृक्षारोपण

न्यू मुंबई पनवेल

आज रविवार, 29 जून को प्रजापति समाज विकास मंडल रजि.राष्ट्रीय सामाजिक संस्था NGO के तत्वावधान में (करंजाड़े छठ पूजा तालाब परिसर) पनवेल में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में प्राणवायु प्रदान करने वाले पीपल, नीम, बरगद आदि के पौधे लगाए गए।
सी.पी. प्रजापति ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संस्था समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण करना , मेडिकल कैंप लगाना, मुक्त शिक्षा किट का वितरण, स्वच्छता अभियान आदि सामाजिक कार्य करती रहती है।
इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्ष हमें जीवन दायिनी प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं। बिना ऑक्सीजन के जीवन टिक पाना असंभव है। हम पानी भोजन की बगैर कुछ दिनों तक जिंदा रह सकते हैं मगर बिना प्राणवायु यानी ऑक्सीजन के बगैर कुछ पल में ही हमारी मृत्यु निश्चित है। पेड़ लगाना आवश्यक है क्योंकि वे ऑक्सीजन छोड़ते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। पेड़ों की संख्या बढ़ाने से पर्यावरण में रहने के लिए सुरक्षा बढ़ती है। वृक्षारोपण प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है। जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित होता है। साथ ही साथ वन्यजीवों के लिए भी आवास, भोजन और सुरक्षा प्रदान करते हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सी.पी. प्रजापति-राष्ट्रीय अध्यक्ष, रोहित संजय कुंभार-अध्यक्ष (पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र), भगवान दास प्रजापति सचिव- करंजाड़े विभाग, लव कुमार प्रजापति-उपसचिव, राकेश कुमार प्रजापति-कार्यकारिणी सदस्य, सत्यनारायण शर्मा-छठ पूजा समिति अध्यक्ष-करंजाड़े आदि ने भाग लिया।

Related posts

मुंबई के स्टेशनों पर सुबह-सुबह लगी भारी भीड़! बोरीवली स्टेशन पर आई तकनीकी खराबी से सभी ट्रेनें 40 से 50 मिनट लेट

Abhishek Tripathi

महाराष्ट्र के पालघर में चलती ट्रेन में आरपीएफ के कांस्टेबल ने की अंधाधुंध फायरिंग, आरपीएफ के एक एएसआई तिलक राम व तीन यात्रियों की मौत।

Abhishek Tripathi

मोहम्मद फ़ारुक को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बुलढाणा महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया।

Abhishek Tripathi