लगभग 30 वर्ष पुराना पाकड़ का पेड़ बिना आँधी तूफान का रोड पर गिरा
महराजगंज के
सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा गेरमा चौराहे पर बहुत आराम से गिरा बहुत पुराना पाकड़ का पेड़ । दुकानदारों में देखते देखते भगदड़ मच गई। सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा गेरमा चौराहे पर लगभग 30 वर्ष पुराना पाकड़ का विशाल मोटा पेड़ बिना आंधी तूफान व बारिश के ही रोड पर अचानक गिर गया लोगो के आवाजायी में किसी व्यक्ति को नुकसान नही हुआ पेड़ धीमी गति से गिर रहा था तभी चौराहे के लोगों की नज़र पड़ गयी जिसमे दुकानदारों में भगदड़ मची और सभी राहगीरों में दहशत से होगयी थी पर किसी दुकानदार या राहगीरों में नुकसान नही हुआ। जानकारी के अनुसार गेरमा चौराहे के बहुत पुराना व विशाल मोटा पाकड़ का पेड़ था ।सोमवार को शाम लगभग 5.30 अचानक से पेड़ गिरने लगा लोगो मे चिल्लाने की आवाजें शुरू होगयी और लोग भागना शुरू कर दिये। पेड़ के निचे खड़े बाईक व दुकान का कोई छतिग्रस्त नही हुआ।