रीवा जागृत साहस जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज राजेश सिंह और जोन के सभी पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
अपराध समीक्षा और निर्देश
बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, चालान, शिकायत, राहत प्रकरण, चिंहित प्रकरण, सम्मन-वारंट और सड़क दुर्घटनाओं आदि की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षकों को सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी उपाय लागू करने के निर्देश दिए गए।
*कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण*
आईजी रीवा ने जोन में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण और गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी के लिए विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दिए।
*अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी*
आईजी रीवा ने अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए।
*बैठक में दिए गए अन्य निर्देश*
आईजी रीवा ने बैठक में दिए गए अन्य निर्देशों में पुलिस अधीक्षकों को अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को अपने स्टाफ की नियमित समीक्षा करने और उनकी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए।
मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना