Unity Indias

मध्यप्रदेश

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित

रीवा जागृत साहस जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज राजेश सिंह और जोन के सभी पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

अपराध समीक्षा और निर्देश

बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, चालान, शिकायत, राहत प्रकरण, चिंहित प्रकरण, सम्मन-वारंट और सड़क दुर्घटनाओं आदि की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षकों को सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी उपाय लागू करने के निर्देश दिए गए।

*कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण*
आईजी रीवा ने जोन में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण और गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी के लिए विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दिए।

*अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी*

आईजी रीवा ने अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए।

*बैठक में दिए गए अन्य निर्देश*

आईजी रीवा ने बैठक में दिए गए अन्य निर्देशों में पुलिस अधीक्षकों को अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को अपने स्टाफ की नियमित समीक्षा करने और उनकी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए।
मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना

Related posts

ग्राम परासरी में लाडली बहना योजना की रंगोली फूलों से बनाकर महिलाओं को जागरूक किया। 

Abhishek Tripathi

माँ शारदा देवी धाम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न

Abhishek Tripathi

कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय का 50 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया पत्रकार वार्ता का आयोजन

Abhishek Tripathi