Unity Indias

महाराजगंज

SOC परमानंद श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त, चकबंदी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी विदाई

संवाददाता : प्रदुमन कुमार
(UNITY INDIA NEWS)

यूपी के महाराजगंज जिले में कार्यरत SOC बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी परमानंद श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने का दिन था ईस मौके पर चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारी की विदाई समारोह को यादगार बनाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया

जिसमें फरेंदा तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल थे इस मौके पर साहब की पत्नी व परिवार भी मौजूद रहा,विदाई समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिरुद्ध लाल श्रीवास्तव , हनुमंत तिवारी, अष्टभुजा वर्मा, अरविंद तिवारी, राघवेन्द्र उपाध्याय, परमात्मा सिंह भी मौजूद रहे

इस पल के गवाह बने चकबंदी विभाग की समस्त कांनगो लेखपाल समस्त सहायक चकबंदी अधिकारी व कर्मचारी।

 

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने भी SOC महोदय को किया सम्मानित : जहां विभाग के अधिकारियों ने सेवानिवृत्त होने पर SOC महोदय को विदाई दी तो वही महाराजगंज के DM ने भी इस वरिष्ठ अधिकारी को नौकरी से अलविदा कहने पर सम्मान के साथ विदा किया।

Related posts

प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की उड़ायी जा रही है धज्जियां

Abhishek Tripathi

एसपी ने बार्डर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष के साथ की मीटिंग

Abhishek Tripathi

राष्ट्र को समर्पित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ व महंत अवेद्यनाथ महराज की हिंयुवा ने मनाया पुण्यतिथि मनाई

Abhishek Tripathi