Unity Indias

मनोरंजन

माही श्रीवास्तव और आकाश सिंह गहरवार का गाना ‘लगा ला नवरत्न तेल’ ने पार किया दो मिलियन व्यूज

 

  • गर्मी से बेहाल लोगों के लिए दिल और दिमाग ठंडा करने वाला गाना ‘लगा ला नवरत्न तेल’ जब अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और आकाश सिंह गहरवार लेकर आयें तो लोगों को इतना पसंद आया कि देखते ही देखते ये सांग दो मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर गया है। गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाने वाला ठंडा ठंडा कूल कूल ‘नवरत्न तेल’ में माही श्रीवास्तव ने जमकर ठुमका लगाया है और लोगों का दिल जीत लिया है। वह वेस्टर्न ऑउटफिट में डांस का ऐसा तड़का लगाया है कि लोगों सिर आँखों पर उठा लिया है। वहीं माही के साथ अभिनेता आकाश सिंह गहरवार ने गजब का परफॉर्मेंस करके ऑडियंस का मन मोह लिया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज किया गया ये वीडियो सांग ‘लगा ला नवरत्न तेल’ को इतना प्यार मिला है कि ये गाना मिलियन क्लब में शामिल होकर दो मिलियन व्यूज यूट्यूब पर हासिल कर लिया है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे भर भर कर प्यार मिल रहा है। इस गाने को अपनी मधुर और कर्णप्रिय आवाज में फेमस सिंगर सुगम सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है। इस गाने में उनकी जुगलबंदी खूब सुनने को मिल रही है, जिससे यह गाना बार-बार सुनने का मन कर रहा है। वहीं इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव और आकाश सिंह गहरवार की युगलबंदी कमाल की दिख रही है, जिसे देखकर ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कॉलेज स्टूडेंट्स के लुक में वेस्टर्न ऑउटफिट पहने वेरी वेरी ब्यूटीफुल लग रही हैं। जोकि उनके फैंस और चाहने वालों को भी बहुत प्यारा लग रहा है। इस गाने का फिल्मांकन बिग लेबल पर भव्य लोकेशन पर किया गया है। इसका गीत-संगीत भी बहुत शानदार बनाया गया है।

लिंकः https://youtu.be/48MuVGJEMm0

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह गाना मेरे दिल के बहुत ही करीब है, क्योंकि इस गाने में नवरत्न तेल के बारे में बात करना और उस पर परफॉर्म करना काफी मजेदार रहा है। गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने वाला नवरत्न तेल हमारी भी च्वॉइस है। इसकी शूटिंग के समय ही पता चल गया था कि ये सांग मिलियन व्यूज हासिल करेगा ही करेगा। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना जी की कोरियोग्राफी में बहुत सीखने को मिला है। इस सांग को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘लगा ला नवरत्न तेल’ को सिंगर सुगम सिंह और स्निग्धा सरकार ने स्वर दिया है। इस सांग में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर आकाश सिंह गहरवार ने अभिनय किया है और डांस मूमेंट से सबका मन मोह लिया है। इसके निर्माता डी.एस.त्रिपाठी हैं। इस गाने का निर्माण विंध्यवासिनी मीडिया प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है। निर्देशक किरण तिवारी हैं। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना हैं। परिकल्पना किरण तिवारी का है। लेखिका किरण तिवारी, क्रिएटिव डायरेक्टर चंदन कश्यप, गीतकार संतोष उत्पाती, संगीतकार रघुसिया 879, डीओपी समीर जहांगीर सैय्यद, एडीटर संतोष हरावड़े, आर्ट डायरेक्टर महेंद्र सिंह हैं। प्रोडक्शन शैलेन्द्र सिंह, डीआई इंदर यादव, बैक ग्राउंड म्यूजिक राजा ने किया है। इस गाने आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related posts

शूटिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन को लगी चोट

Abhishek Tripathi

एक प्रयास से चमचमा उठा गाव का सरकारी स्कूल

Abhishek Tripathi

फार्म हाउस पर काम करने वाले नौकर के पिता के निधन पर जैकी श्रॉफ ने पुणे जाकर मनाया शोक।

Abhishek Tripathi