Unity Indias

लखीमपुर खीरी

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से सपा जिला कार्यालय लोहिया भवन में मनाया गया l

मोहम्मद आरिफ सुल्तान

लखीमपुर खीरी

पी.डी.ए. जननायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद अखिलेश यादव जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से सपा ज़िला कार्यालय लोहिया भवन में मनाया गया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केक काटकर उन्हे शुभकामनाएं एवं बधाई दी और ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना की समाजवादियों ने इस अवसर पर अस्पतालों में फल वितरण और गरीबों के लिए भंडारों का आयोजन किया, कई जगहों पर वृक्षारोपण भी किया गया। अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय लोहिया भवन पर अखिलेश यादव जी के जन्म दिवस पर आए सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने कहा कि 1 जुलाई 1973 को इटावा के सैफई गांव में जन्मे श्री अखिलेश यादव जी द्वारा मार्च 2012 के विधानसभा चुनाव में 224 विधान सभा सीटें जीतकर मात्र 38 वर्ष की आयु में ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने, उन्होंने अपने कार्यकाल में यू.पी. 100 पुलिस सेवा ,108 एंबुलेंस फ्री सेवा, महिलाओं के लिए महिला शक्ति लाइन 1090 की सुविधा दी, उनके कार्यकाल में लखनऊ में मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई, उनके कार्यकाल में ही प्रदेश के युवाओं को बड़ी मात्रा में लैपटॉप वितरण किए गए, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बनवाया गया, पावर सेक्टर में करोड़ों रूपयो की लागत से विद्युत परियोजनाओं को शुरू कराया गया, समाजवादी किसान और सर्व हित बीमा योजना लागू की गई, अखिलेश यादव जी द्वारा गरीबों के आवास के लिए लोहिया आवास योजना शुरू की गई उन्होंने कहा 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बूथ स्तर तक तैयारियां जोरों से चल रही है, उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी, सरकार बनने पर सभी के साथ इंसाफ होगा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रेहान खान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करें और 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार रही उसे समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जनहित कारी योजनाओं को जन-जन तक घर-घर पहुंचने का काम करें उन्होंने कहा प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की बेलगाम नौकरशाही, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महंगाई, बिजली कटौती, बिजली दरों को लेकर जनता में काफ़ी रोष है और जनता अब भाजपा सरकार से ऊब चुकी है और इस सरकार से मुक्ति चाहती है, सभी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखें साथ ही साथ समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई योजनाओं को भी विस्तार से जनता के बीच रखें जनता इस सरकार से मुंह मोड़ चुकी है उन्होंने कहा कि 2027 में प्रदेश में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर लोहिया भवन चौराहे के सामने जिला महासचिव अंसार महलूद मोहन बाजपेई, जेडए उस्मानी, अकाश गुप्ता, अशोक कश्यप, आरिफ खान, दीपक रस्तोगी ने मिष्ठान बांटकर खुशियां मनाई। अंसार महलूद, आरिफ खान, त्रिभुवन सिंह, करन सिंह, शेखावत अली, अजमत गौरी, उमेश कुमार ने अपने महलूद फार्म हाउस पर वृक्षारोपण किया।
लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष यशमोहन पटेल व उनके साथियों ने शहर के कई जगहों पर वृक्षारोपण करके अखिलेश यादव जी की दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी नेता पूर्व विधायक रामसरन, पूर्व एम.एल.सी शशांक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष कयूम खां, मिर्जा शेखू, अशोक कश्यप, श्रीकृष्ण राज, रघुवीर सिंह यादव, अंजली सिंह, प्रख्याति खरे, जेडए उस्मानी, भूपेन्द्र सिंह वर्मा, हरजीत सिंह, वीरेन्द्र वर्मा वीरू, इसरार अहमद, सदूल ंिसंह, आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर संजीव वर्मा, अनंन्द पटेल, सांसद प्रतिनिधि उत्तम वर्मा, यशमोहन पटेल, प्रवीन यादव, अभय प्रताप सिंह बन्टी, अमित वर्मा, यदुवेन्द्र वर्मा उर्फ पम्मू, शिवराज वाल्मीकि, रन्नो दीक्षित, आरती जनवार, संदीप वर्मा, गुफरान अहमद, विक्रम वर्मा, अनुपम वर्मा, हेमंत भार्गव, शब्बीर बाबा, सोहराब गौरी, भरत लाल कश्यप, दीपक रस्तोगी, संदीप यादव, प्रशांत लाल इमरान रजा, सईद अंसारी, राजनरायन तिवारी, रविशंकर वर्मा, अनुराग त्रिवेदी, मजिस्टर यादव, दीपू तिवारी, ओम प्रकाश यादव, शहनवाज, पंकज यादव, ब्रिजेश वर्मा, सुधाकर लाला, मयंक गुप्ता, अभिषेक चौरसिया, अखण्ड सिसौदिया, कदीर खान, खुर्शीद आलम सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

पसगवां में मोहर्रम की दसवीं तारीख को ताजिया आलम के साथ जुलूस निकाला गया

Abhishek Tripathi

मोहर्रम ‌त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई l

Abhishek Tripathi

पसगवां में मोहर्रम की सातवीं तारीख को जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया l

Abhishek Tripathi