Unity Indias

महाराष्ट्र

मराठी भाषा नही बोलने पर MNS के कार्यकर्ताओं ने दुकानदार की पिटाई की।

मुंबई के मीरा रोड इलाके में मराठी भाषा को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक फेरीवाले से सिर्फ इसलिए मारपीट की क्योंकि उसने मराठी बोलने से मना कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें MNS के कार्यकर्ता फेरीवाले को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. इस मुद्दे पर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए- संजय निरुपम

शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र में रहनेवाले सभी लोगों को मराठी में संवाद करना चाहिए, यह आग्रह उचित है, परंतु इसके लिए गुंडागर्दी और मारपीट सर्वथा अनुचित है.” उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की कि ‘ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा महाराष्ट्र नगर पालिका चुनावों तक गैरमराठी लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
बता दें कि मुबंई के मीरा रोड इलाके में बीती रात (30 जून) राज ठाकरे की पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने हिंदी न बोलने पर उत्तर भारतीय से आने वाले फेरीवाले की खुलेआम पिटाई की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल भी हो गया।

Related posts

मोहम्मद ताबिश को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन औरंगाबाद, महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया।

Abhishek Tripathi

आमेर खान को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जालना, महाराष्ट्र इकाई का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया।

Abhishek Tripathi

तमाम विरोधों के बावजूद भी मीरा रोड पर लगा दिव्यदरबार कहा कि जो विरोध कर रहे आयें सामने : धिरेंद्र शास्त्री

Abhishek Tripathi