Unity Indias

मध्यप्रदेश

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्य समिति के सभापति का किया गया स्वागत 

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन(ए)दिल्ली जिला संगठन मैहर द्वारा गढ़ाकोटा के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्य समिति सभापति के सदस्य रमेश मिश्रा जी का राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (ए) मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह मंजू , जिला अध्यक्ष विजय अवधिया, जिला उपाध्यक्ष आशीष पाटकर, विक्रम बढ़ोलिया, जिला संयुक्त सचिव मुकेश श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, अनिल बढ़ोलिया, राजेश मिश्रा, संदीप नामदेव, मणिराज सिंह, अभिषेक ताम्रकार, प्रदीप कुशवाहा, आदि की गरिमारूपेण उपस्थिति में पुष्प माला, चुनरी, माता शारदा की प्रतिमा स्मृति चिन्ह , श्री फल से शीर्ष नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह मंजू  , जिला अध्यक्ष विजय अवधिया एवं मैहर संगठन की टीम द्वारा सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन आशीष पाटकर ने किया। इस अवसर पर श्री मिश्रा जी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (ए) के समाज में मानव के हितार्थ जो कार्य किए जा रहे है उसकी सराहना की उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन को सेवार्थ के रूप में कुछ मौलिक अधिकार संविधान की धारा एक्ट 1860 के तहत कुछ कार्य करने हेतु अधिकार प्रदान किए है।हम सभी को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के साथ जुड़कर उनके साथ कार्य करने में उनका सकारात्मक रूपी सहयोग कर सकते है। आभार प्रकट विक्रम बढ़ोलिया ने किया।

Related posts

युवा वह है जिसके पैरों में गति, विचार में नवाचार, जूनून हो- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

Abhishek Tripathi

एक चिंतन: आत्मा की महत्वता रवींद्र सिंह की कलम से

Abhishek Tripathi

ग्राम परासरी में लाडली बहना योजना की रंगोली फूलों से बनाकर महिलाओं को जागरूक किया। 

Abhishek Tripathi