मोहम्मद आरिफ सुल्तान
*पसगवां खीरी* जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत मोहम्मदी क्षेत्र के पसगवां में सातवीं मोहर्रम में गाजी अब्बास अलम का जुलूस निकला गया जिसमें तमाम हुसैनी अकीदत के साथ शामिल हुए हैं यह जुलूस सदियों से निकाला जाता है इसमें आम जनता का सहयोग रहता है आलम इमाम चौक से उठाकर गली से निकलकर कोतवाली रोड पर आते हैं उनको कई जगह पर रखकर नियाज़ फातिहा अकीदतमंद लोग करवाते हैं जिसमें पुरानी परम्परा है अलम सभी लोगों के दरवाजे पर रखे जाते हैं यह सभी लोग आपस में मिलकर लंगर लूटाते हैं जिसमें बल पुलिस इमाम चौक से लेकर इमामबाड़ा से होकर इमाम चौक पर वापसी तक पुलिस स्टॉप मौजूद रहे कमेटी के अध्यक्ष ताहिर खान, अतीक खान, रफीक खान, अख्तर खान, मोहम्मद आरिफ सुल्तान,शाह आलम,तौकीद खान पत्रकार, डॉ साजिया अल्वी, युसूफ शाह, रहीस, इलियास, नन्हे शाह , इमाम अली,सब्बन शाह,सफी मोहम्मद, ताज मोहम्मद, हफीज शाह,कलीम शाह, मुन्ना ,रिजवान,आदि लोग मौजूद रहे/