7वी मोहर्रम को गागर जोलुस ठेले व पिकअप को सजाया गया।
सिसवा के ग्रामसभा बेलभरिय, रुद्रापुर, , स्थानों पर सातवीं मोहर्रम के अवसर पर अकीदतमंदों ने ढोल ताशे व डीजे बजाकर कला का प्रदर्शन किया।
ग्रामसभा बेलभरिय, रुद्रापुर के प्रांगण में मोहर्रम के अवसर पर बृहस्पतिवार को शाम को लगभग 2 बजे से जोलुस का आयोजन किया गया।
इस अवसर अशफाक अली, निज़ामुद्दीन अली, साबिर अली, शाकिर अली, निजामुद्दीन आदि उपस्थित रहे। सातवीं मुहर्रम का जुलूस बड़े ही धूम-धाम के साथ निकाला गया, जिसमें अखाड़े में शामिल युवाओं ने जोलुस का प्रदर्शन किया।
बाबा सैय्यद शाह मजार पर पहुंचकर अकीदतमंदों ने फातिहा पढ़ी गयी। ठेले पर गागर सजाकर अपने का कर्तब दिखाते हुए गांव के रुद्रापुर बाबा सैय्यद शाह के मजार पर पहुंचे। जहां पर गागर फातिहा किया गया और सिरनी के तौर पर शरबत अकीदतमंदों को पिलाया गया। इस दौरान इस्लामिया अखाड़ा रुद्रापुर के युवा अपने-अपने कर्तब कला का प्रदर्शन करते रहे। इस अवसर शाह आलम, महताब अली, सुहेल, बख्शीश अली, गौस आलम,
इस्लामी अखाड़ा रुद्रापुर के जुलूस में मौजूद रहे। तो वही गेरमा में सरफराज अहमद, तैय्यब अली, इरफान अहमद, औसिर आलम, निज़ाम अली ,अकरम,सुलेमान आदि उपस्थित रहे।