Unity Indias

गोरखपुर

कैनवास कपड़े पर चित्रकार ने बनाई राष्ट्रपति का चित्र

गोरखपुर

विकास खण्ड भटहट के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी नंबर दो के ठड़बनवा टोला निवासी दुर्गेश प्रजापति पुत्र रामप्रीत प्रजापति ने अपने हाथो से देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनोखा चित्र बना कर सप्रेम भेंट करना चाहते थे लेकिन उपयुक्त माध्यम न मिलने के कारण उन तक नहीं पहुंच पाए।

बताया जाता है कि दुर्गेश पेशे से एक शिक्षक और फरेंदा में एक निजी विद्यालय में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि की प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का मैं विशेष आभारी हुं। जिनके सानिध्य में गोरखनगरी के आवाम को एक ही नहीं बल्कि दो दो राष्ट्रपतियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण को लेकर आगमन पर महामहिम के स्वागत हेतु कैनवास के कपड़े पर एक्रेलिक रंग का प्रयोग करके एक पेंटिंग बनाया। मेरी प्रबल इच्छा थी कि यह पेंटिंग महामहिम को गोरखपुर के वासियों के तरफ से सप्रेम भेंट करुं। परंतु कोई उपयुक्त माध्यम मिलने के कारण हमारी पेंटिंग उन तक नहीं पहुंच सका।

Related posts

सांप के पैर और मनुष्य की पूंछ उपयोग में ना रहने के कारण लुप्त हो गए- हर्ष सिन्हा

Abhishek Tripathi

अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खेली होली।

Abhishek Tripathi

हजरत इमाम हुसैन (अ. स.) का जन्मदिन पर सबीले हुसैन का प्रोग्राम रखा गया

Abhishek Tripathi