गोरखपुर
विकास खण्ड भटहट के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी नंबर दो के ठड़बनवा टोला निवासी दुर्गेश प्रजापति पुत्र रामप्रीत प्रजापति ने अपने हाथो से देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनोखा चित्र बना कर सप्रेम भेंट करना चाहते थे लेकिन उपयुक्त माध्यम न मिलने के कारण उन तक नहीं पहुंच पाए।
बताया जाता है कि दुर्गेश पेशे से एक शिक्षक और फरेंदा में एक निजी विद्यालय में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि की प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का मैं विशेष आभारी हुं। जिनके सानिध्य में गोरखनगरी के आवाम को एक ही नहीं बल्कि दो दो राष्ट्रपतियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण को लेकर आगमन पर महामहिम के स्वागत हेतु कैनवास के कपड़े पर एक्रेलिक रंग का प्रयोग करके एक पेंटिंग बनाया। मेरी प्रबल इच्छा थी कि यह पेंटिंग महामहिम को गोरखपुर के वासियों के तरफ से सप्रेम भेंट करुं। परंतु कोई उपयुक्त माध्यम मिलने के कारण हमारी पेंटिंग उन तक नहीं पहुंच सका।