महराजगंज:-ठूठीबारी सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निचलौल में अध्ययनरत छात्र ठूठीबारी स्थानीय कस्बा निवासी संजय पाठक के पुत्र राजवीर पाठक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी जेईई मेंस प्रथम सेशन की परीक्षा में पहले प्रयास में 98.95 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस सफलता से पाठक परिवार में हर्ष का माहौल है।
राजवीर पाठक ने कहा कि वह आगे कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहते हैं। कड़ी मेहनत से सफलता पाने की बात करते हुए उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है। पिता संजय पाठक ने बताया कि शिक्षा की बदौलत तराई क्षेत्र में बच्चे खुद को सक्षम साबित कर रहे हैं। ग्रामीण स्तर से लेकर कस्बाई इलाकों तक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य तन्मय चक्रवर्ती, विपेश त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी व सोनू पाण्डेय व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना कर राजवीर को बधाई दी है।