
महराजगंज:-बरगदवा चिकित्सा शिविर का आयोजन आनंद लोक हॉस्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेंटर बरगदवा बाजार में 10 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को 96 मरीजों का निशुल्क जांच किया गया। जिसमे सभी मरीजों का निशुल्क में चिकित्सकों के द्वारा जांच कर फ्री दवाइया वितरण की गई।साथ ही जिन मरीजों को आपरेशन की आवश्यकता थी उनका रजिस्ट्रेशन किया गया और बहुत ही कम खर्च में लाभ प्रदान किया जायेगा। शिविर में आये सभी मरीजों को निशुल्क दवाइया भी दिया गया।शिविर में डॉक्टर शरद चौधरी एमबीबीएस डा.प्रकाश कुमार एमबीबीएस डा. श्रीयांश तिवारी हड्डी रोग विशेषज्ञ मैनेजर विष्णु पाण्डेय
समीर खान, मोहम्मद उस्मान, अनिल जयसवाल, बबिता यादव ,रेखा कृष्ण, मोहन मौर्य, विशाल निगम आदि व गणमान्य लोग मौजूद थे।