Unity Indias

ब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

पीएम ने किया अल्जमीया-तुस-सैफियाह अरबी अकेडमी का उद्घाटन

मुंबई मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
अल जामिया-तुस-सैफियाह
(सैफ अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बोहरा समाज की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि दाऊदी बोहरा समाज के साथ मेरा रिश्ता काफी पुराना है. पीएम मोदी ने कहा कि किसी समुदाय, समाज या संगठन की पहचान इस बात से होती है कि समय के अनुसार उसने अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है. समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को साबित किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई शाखा शुरू होने पर बधाई देता हूं।
150 साल बाद ये सपना पूरा हुआ है।
मैं संस्था से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई देता हूँ।
दाऊदी बोहरा समाज का और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. मैं दुनिया में कही भी गया प्यार बरसता रहता है. समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को खरा साबित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बोहरा समाज की भूमिका अहम है. महिला शिक्षा के क्षेत्र में बोहरा समाज आगे है. उन्होंने कहा कि हर बार बोहरा समाज से मिलने पर खुशी होती है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश ही नहीं, विदेश में भी कहीं जाता हूं, मेरे बोहरा भाई-बहन मुझसे जरूर मिलने आते हैं. वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों, किसी भी देश में क्यों न हों, उनके दिलों में भारत की चिंता और भारत के लिए प्रेम हमेशा दिखाई देता है. पीएम मोदी ने बोहरा समाज से कहा कि मैं पीएम या सीयम.नहीं मै आपके परिवार का सदस्य हूं।

Related posts

भूकंप के झटके किए गए महसूस,लोग घरों से निकले बाहर – पढ़े पूरी खबर

Abhishek Tripathi

हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया आज़म खाँ का पुत्र अब्दुला आज़म, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने सुनाई थी सजा

Abhishek Tripathi

आकांक्षा दुबे मौत के मामले मे फरार चल रहे भोजपुरी सिनेमा के गायक समर सिंह गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment