मामले में उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थिनी लक्ष्मिना देवी पत्नी जोखू पासी साकिन मौजा मुहम्मदपुर उर्फ हगना खास टोला थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर की निवासिनी ने अपने पति जोखू पुत्र जोखू पासी लगभग 10 वर्ष पूर्व से लापता हो गए हैं। काफी तलाश के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है। कुशहर पासी पुत्र फेकू पासी मौजा मुहम्मदपुर उर्फ हगना खास टोला, थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर प्रार्थिनी को बार बार सोखा के पास ले जाता है थाना कैम्पियरगंज नहीं जाने देता है। प्रार्थिनी से कभी नौतनवां कभी अन्य जगह पर ढूंढने की बात बता कर ले जाता है किन्तु वह मेरे पति जोखू का कोई अता पता नही मिलता है। प्रार्थिनी द्वारा काफी भाग दौड़ करने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दिनांक 10.09.2022 को दर्ज हुआ है। मेरे द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने से कुशहर पुत्र फेकू, उसकी पत्नी चैतु, सास मालती देवी व उसके पुत्र रोहित व मोहित द्वारा धमकी दी जा रही है, कि जोखू व उसके पिता की तरह ही तुम्हें भी मार कर लाश गायब कर देंगे कोई पता नहीं पायेगा। ऐसी स्थिति में दर्ज गुमशुदगी को प्रथम सूचना रिपोर्ट में परिवर्तित कर विवेचना कराये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी। मगर प्रार्थिनी को स्थानीय प्रशासन से न्याय नहीं मिलने के कारण उच्च न्यायालय में न्याय गुहार लगाई। जिसको उच्च न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी करते हुए 13 मार्च 2023 को तलब किया है।