सिंदूरिया : सदर तहसील के अंतर्गत सिंदूरिया थाने के बगल नहर और मेन रोड के बीच में बसे लोगों के घर पर आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हूए बूल्डोजर से झूग्गी झोपड़ी को गिरा दिया ।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा सिंदूरिया चौराहे पर सड़क को जाम किया गया है वहाँ के प्रशासन की मौजूदगी में बूल्डोजर से गिराये जा रहे मकान को कुछ लोगों ने बताया कि हम लोग पैसा देकर खरिदे हूए हैं जब कि यह जमिन सड़क और नहर का है
मौके पर तहसीलदार और प्रशासन के लोग मौजूद रहे वहीं बसे कुछ लोग बूल्डोजर के सामने आने की धमकी भी दे रहे थे लेकिन प्रशासन के आगे कुछ नही चलने वाला है