Unity Indias

महाराजगंज

मेन रोड और नहर के बीच मे बसे लोगों के झूग्गी झोपड़ी पर चला बुल्डोजर

सिंदूरिया : सदर तहसील के अंतर्गत सिंदूरिया थाने के बगल नहर और मेन रोड के बीच में बसे लोगों के घर पर आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हूए बूल्डोजर से झूग्गी झोपड़ी को गिरा दिया ।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा सिंदूरिया चौराहे पर सड़क को जाम किया गया है वहाँ के प्रशासन की मौजूदगी में बूल्डोजर से गिराये जा रहे मकान को कुछ लोगों ने बताया कि हम लोग पैसा देकर खरिदे हूए हैं जब कि यह जमिन सड़क और नहर का है

मौके पर तहसीलदार और प्रशासन के लोग मौजूद रहे वहीं बसे कुछ लोग बूल्डोजर के सामने आने की धमकी भी दे रहे थे लेकिन प्रशासन के आगे कुछ नही चलने वाला है

Related posts

लेखपाल से पत्रकार को जान माल का खतरा

Abhishek Tripathi

जनसुनवाई कार्यक्रम संग संपन्न हुई,सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया,ग्राम सभा की खुली बैठक बुला कर जनसुनवाई करती सोशल ऑडिट टीम

Abhishek Tripathi

भ्रष्टाचार के विरुद्ध बैठे सत्याग्रहियों ने कहा जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment