महराजगंज:- पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में दिन रविवार की सुबह बरगदवा पुलिस ने टीम गठित कर एक वांछित अभियुक्ता की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगदवा थाना पर दर्ज मु0अ0सं0 14422 धारा 363,366,109 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता सीता पत्नी दिपेन्द्र गुप्ता उम्र 38 वर्ष ग्राम सिहाभार टोला कचरिहवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज उसके घर से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्ता की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया | उक्त गिरफ्तारी में एक टीम गठित की गई थी जिसका नेतृत्व बरगदवा प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम राव कर रहे थे | गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 श्री रामजी द्विवेदी, उ0निए श्री सुनील कुमार सिंह, म0का0 पारूल सिंह, का0 अरबिन्द खरवार आदि मौजूद रहे।