Unity Indias

गोरखपुर

आल यूपी गैर तरही नातिया इनामी मुकाबला में अंजुमन इस्लामिया आई दोएम। 

अंजुमन इस्लामिया को अजमेर शरीफ टूर का मिला पैकेज। 

 

यूनिटी इंडिया

 

मछली शहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

 

मछलीशहर नगर के कोतवाली मोहल्ला की अंजुमन इस्लामिया ने ऑल यूपी गैर तरही नातिया इनामी मुकाबला वाराणसी में सेकंड पोजीशन हासिल कर के जनपद का मान बढ़ाया । बताते चलें कि अंजुमन फलाहे दीन नई सड़क वाराणसी द्वारा ऑल यूपी तरही नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया था । जिसमें कुल तकरीबन 22 अंजुमनीन ने शिरकत किया और नाते नबी पढ़कर महफिल में चार चांद लगाया । इसी क्रम में मछलीशहर की अंजुमन इस्लामिया ने शायर अकरम जौनपुरी के कलाम को पढ़कर दोएम पोजीशन हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया और इनाम में अज़मेर शरीफ टूर का पैकेज भी हासिल किया। अंजुमन इस्लामिया के मछलीशहर पहुंचते ही मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी इजहार खान, इफ्तेखार खान आदि लोगों ने अंजुमन टीम को माला पहना कर मिठाई खिला कर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर सरपरस्त इश्तियाक खान,सदर अब्दुल वहाब खान, मुख्तार हुसैन उर्फ पप्पू,शादाब अहमद,शाहनवाज खान, नौशाद कुरैशी,अदनान खान, शाहबाज खान, कमाल खान, हाफ़िज़ अर्शिल , अरबाज़ खान,अतीक खान आर्यन खान, ,महताब खान ,एहतेशाम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन ने 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Abhishek Tripathi

कमलेश पासवान ने लोकसभा में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने का किया मांग।

Abhishek Tripathi

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का छठवां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, संगोष्ठी एवं महाधिवेशन एवं द रिपब्लिकन टाइम्स का 6वां वर्षगांठ समारोह 22 दिसम्बर को।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment