सतीश चौहान लैलूंगा
जनपद पंचायत लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंजारा में वर्षों से प्रतीक्षारत सामुदायिक भवन निर्माण का विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।ग्रामीणों की मांग अनुरूप विधायक ने 5 लाख की राशि स्वीकृत करा सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार ग्रामीणों के हित में कार्य कर रही है, कुंजारा ग्राम से मेरा पुराना नाता है, ग्राम वासियों द्वारा लगातार हर परिस्थितियों में मेरा साथ दिया जिसका मैं ऋणी हूं और आगामी समय में सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। वही कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण पैकरा, क्षेत्रीय जनपद सदस्य परमेश्वरी प्रधान ने उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित कर अभूतपूर्व स्वागत हेतु धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रमुख तौर पर जनपद उपाध्यक्ष लखन सारथी, संत राम पैकरा, अदल साय,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र राय, नगर पंचायत सीएमओ पंकज पांडे, सरपंच जयप्रकाश पैकरा, विनय जायसवाल,पांडव प्रधान, खगे प्रधान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष अंतो यादव, बरत राम,युवा अध्यक्ष आलोक गोयल, प्रमोद प्रधान, दिनेश पैकरा, अजर साय नरेश भोय, करुणा प्रधान, संपत गुप्ता, घनश्याम प्रधान,राम,डमरू मेहर, मनोज विशवाल दिलेश्वरी, चाहत अग्रवाल, इंजीनियर दिनेश तंबोली आदि सहित भारी संख्या महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे