गोरखपुर जनपद के नगर पंचायत पीपीगंज के हाईवे पर ताज हॉस्पिटल के पास रात्रि 9:00 बजे के करीब एसएसबी के जवान दुर्गेश यादव पुत्र मोनू यादव निवासी हरखपूरा जिला महाराजगंज का ट्रेलर के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गया सूत्रों के अनुसार पता चला कि दुर्गेश यादव गांव के ही एक व्यक्ति को पीपीगंज में छोड़कर वापस गांव हरिखपुरा जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट ट्रेलर से हो गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई घटना की खबर पीपीगंज पुलिस को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत की पहचान कर उसके लोगों को सूचित किया मौत की खबर उनके गांव पर पहुंचते ही परिवार और गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए उनके दोनों भाई अपने बड़े भाई के शव को देखकर बेसुध हो गए गांव के लोगों ने बताया कि मृतक दुर्गेश यादव मिलनसार थे और भांजी की शादी में ड्यूटी से छुट्टी पर घर आए थे बीते 10 फरवरी को भांजी की शादी बड़े धूमधाम से किया था और 3 दिन बाद यह हादसा हो गया पूरे परिवार का देखभाल यही किया करते थे अब इनके बूढ़े माता-पिता पत्नी और दो छोटे बच्चों का जीवन यापन कैसे होगा पीपीगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है दुर्घटना करने वाला ट्रेलर पुलिस ने पकड़ लिया है
Related posts
- Comments
- Facebook comments