लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोडासियां में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनाक 15-2-2023 से 23-2-2023 तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभांरभ दिनाँक 15-2-2023 को कलश शोभायात्रा के साथ किया गया जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु कलश यात्रा के लिए भारी संख्या में उपस्थित हुए क्षेत्र के महिलाओं एवम बालिकाओं ने इस कलश यात्रा में श्रद्धापूर्वक भारी संख्या में भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम में दिनांक 16-02-2023 से 23-02-2023 तक प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक कथावचन एवं भजन संगीत होगा। जिसमें कथावाचन आचार्य पं किशोरी शरण शर्मा जी (उपाचार्य) पं अनिल पाण्डेय जी एवं भजन संगीत गायन श्री संजय शर्मा जी तथा श्री पी एल गुप्ता जी के द्वारा कर लोगों में भक्ति भाव का संचार किया जायेगा । इस इस कार्यक्रम से क्षेत्र में कार्यक्रम समापन तक भक्तिमय माहौल बना रहेगा।
कार्यक्रम आयोजन कोडासियां फरसाकानी लाभनीपारा कुश्यारीपारा टोंगरीपारा गोवर्धनपुर भगवानपुर के ग्रामीणों के द्वारा किया गया है।