महाराजगंज जनपद के सीमा चौकी खैराघाट कैंप परिसर में 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज के कार्यवाहक कमांडेंट श्री बरुण कुमार द्वितीय कमान अधिकार की अगुवाई में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर सिलाई प्रशिक्षण व इलेक्ट्रीक हाउसिंग वायरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया उपरोक्त कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 30/01/23 से किया गया था जो दिनांक 14/02/23 तक चलाया गया सिलाई प्रशिक्षण में 25 महिला प्रशिक्षु ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में 27 महिला प्रशिक्षु एवम इलेक्ट्रिकल हाउस वायरिंग में 30 युवा प्रशिक्षु कुल 82 प्रशिक्षु को यह प्रशिक्षण दिया गया जो रामा फाउंडेशन नौतनवा के प्रशिक्षको द्वारा दिया गया
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार महिलाओं और युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करके आय का स्त्रोत बना सकें कार्यक्रम के दौरान 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज के कार्यवाहक कमांडेंट श्री बरुण कुमार द्वारा प्रशिक्षुओ से इस व्यवसायिक प्रशिक्षण के बारे में पूछा गया तो प्रशिक्षुओ द्वारा बताए गया की सशस्त्र सीमा बल द्वारा उठाया जा रहा यह कदम सराहनीय है तथा इस प्रशिक्षण से हम भविष्य में अपना खुद का रोजगार प्राप्त कर सकते है
कार्यक्रम के दौरान तोफेल अहमद, ग्राम प्रधान, काश्त खैरा, श्री महामुत्यूंज पाठक, सहायक कमांडेंट, श्री मति प्रीति देवी, ग्राम प्रधान, राजमंदिर कला सहित 82 प्रशिक्षू उपस्थिति रहे।