महराजगंज:-जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में आज सुबह दो पक्षों में जमीनी रंजिश में हुई मारपीट में हुई फायरिंग में घायल वैष्णवी पटेल के सीने में गोली लगी है। इसकी पुष्टि मेडिकल कालेज में हुए एक एक्सरे रिपोर्ट से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में भूमि विवाद को लेकर आज सुबह करीब 8 बजे दो पक्ष आपस में भीड़ गये। इस दौरान एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल लिया। बताया जा रहा है कि पिस्टल से हुए फायरिंग में वैष्णवी पटेल पुत्र विद्यासागर से सीने में गोली लग गई।साथ ही दूसरे पक्ष के नीरज पटेल भी चोटिल हुए है। गंभीर रूप से घायल वैष्णवी पटेल को निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां से उन्हें कालेज में भर्ती कराया गया । मेडिकल कालेज में हुए एक्सरे में सीने के बाएं तरफ पिस्टल की एक गोली फंसी हुई दिख रही है। अभी भी घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल के परिजनों की तहरीर पर आरोपित नीरज पटेल सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments