रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत आरोह फाउंडेशन द्वारा संचालित वितिय साक्षरता शिविर कर आरो फाउंडेशन के ब्लॉक काउंसलर मदन कुमार राजभर ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह के ब्लाक- सिसवा ग्राम सभा रुदलापुर पंचायत के पंचायत भवन में कैम्प लगा कर ग्रामवासियों तथा समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के तहत सरकार की विभिन्न बैंक सम्बंधित योजनाओ
- सुकन्या योजना
- जनधन योजना
- ATM कार्ड
- डेविड कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
- अटल पेंशन योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड
- बिजनस लोन
- पशु पालन लोन
- पीएम किसान निधि
- सिविल स्कोर
मुद्रा लोन
आदि के बारे में बताया गया जिसमें गांव के रहमत अली जैतून निशा जावेद दीपक जायसवाल मनोज कुमार शोभा देवी राम शुभम रोमा चौहान गिरजेश रामा बलजीत मोहन श्रीकांत सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।।