जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आज से जनपद में बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो गयी हैं। प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी की और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई। हाई स्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 45418 थी, जिनमें 42438 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 2980 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में पंजीकृत 30892 परीक्षार्थियों में 28644 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 2248 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि स्वयं उनके द्वारा 16 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जबकि बीएसए श्री आशीष कुमार सिंह ने 12 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार वित्त एवं लेखाधिकारी से दुर्गेश यादव की टीम ने 13 परीक्षाओं का निरीक्षण किया। सभी जगह परीक्षाएं सुचारू ढंग से संचालित हुईं। किसी भी केंद्र पर कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए नहीं मिला।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments