दिनांक 16.02.2023 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरत सप्ताह के दौरान ग्राम सवरेजी ब्लाक सदर में आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबन्धक (रिजर्व बैंक आफ इंडिया) श्री मारकण्डेय चतुर्वेदी, मार्गदर्शी बैंक के प्रबन्धक श्री अमरेश कुमार मौर्य, निदेशक आरसेटी श्री रमेश चन्द्र सिंह बृजवाल एवं वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री बीरेन्द्र प्रकाश की उपस्थिति मे किया गया। इस दौरान सभी मुख्य अतिथियों ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रमीणों को प्रधानमंत्री बीमा योजना, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना डेबीट, क्रेडिट कार्ड एवं साईबर क्राईम इत्यादि की जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि किसी भी बैंक के द्वारा आप से किसी प्रकार की ओ०टी०पी० फोन पर नहीं मांगी जाती है अगर आप से कोई ओ०टी०पी मांगे तो आप उसे कदापि न दे बैंक आप से कभी भी ओ०टी०पी० नही मांगता है। इसी क्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा ग्रामीणों को रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा चलाये जा रहे महती बीमा योजनाओं के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments