जनपद के कोल्हुई थाना थाना के ग सोंधी में घर में चोरी का मामला सामने आया है कोल्हुई थाना के गांव सोंधी की रहने वाली पीड़ित महिला जोखना देवी पत्नी रामप्रीत प्रजापति खाना खा पीकर दरवाजे में ताला बंद कर चाभी सिराहने के नीचे रख बरामदे में सो रही थी शिकायत पत्र में बताया गया की महिला के सिराहने से चाभी लेकर दरवाजा पर लगा ताला खोलकर बड़े बाक्स का ताल तोड़ कर समान को विखेर दिया दो छोटा बाक्स, अटैची व बैग लेकर बाहर चले गए घर के पीछे सटे बागीचे में ले जाकर सोने चादी का जेवर जिसका किमत लगभग ढाई लाख रुपए है। नकद पांच हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए। जब पीड़ित महिला जगी तो दरवाजा का खुला ताला व घर के अंदर विखरा समान देख चिल्लाने लगी महिला चोरी का पर्दाफाश करते हुए जेवरात बरामद कर चोरो पर कार्रवाई की मांग किया है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments