वेद प्रकाश दुबे
महाराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली में आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात के दृष्टिग सोनौली कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें क्षेत्राधिकारी नौतनवा व एसडीएम नौतनवा ,नायब तहसीलदार नौतनवा महोदय व थाना के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियती और धर्मगुरु मौजूद रहे जिनसे त्यौहार को शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की गई तथा शासन प्रशासन के आदेश निर्देशों से अवगत कराया गया इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments