अमूल कुमार शर्मा पुत्र रामआसरे का दुकान ग्राम सबया दक्षिण टोला निवासी ने हेवती चौराहा मंगलवार वाली बाजार मे है दिनांक 19/2/2023 दिन रविवार के रात्रि मे अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर किराने के कीमती सामानों के साथ ही नगद राशि उठा ले गये है इसकी जानकारी सोमवार को सुबह जब दुकान के अगल बगल के दुकानदारो को तब लगी वे जब अपना दुकान खोलने आये तो देखते की किराना के दुकान का ताला टूटा हुया दिखा फोन से किराने के दुकानदार को इसकी जानकारी दी गई सूचना पर जब सुबह आठ बजे किराना दुकानदार आया और देखा दुकान का ताला टूटा हुया था, तब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान मे सारा सामान बिखरा हुया था,दुकान का सामान मिलाया तो पता चला की दुकान का ज्यादा सामान गायब था, लगभग बीस हजार की चोरी अज्ञात चोर ने की है जिसकी सूचना स्थानीय थाना कोठीभार पर दिया गया जिस पर मौके पर नायब दरोगा व पुलिस कर्मी घटना स्थल पर सुबह ही पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिये है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments