Unity Indias

Uncategorized

दुकान का ताला तोड़कर हजारों की हुई चोरी

अमूल कुमार शर्मा पुत्र रामआसरे का दुकान ग्राम सबया दक्षिण टोला निवासी ने हेवती चौराहा मंगलवार वाली बाजार मे है दिनांक 19/2/2023 दिन रविवार के रात्रि मे अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर किराने के कीमती सामानों के साथ ही नगद राशि उठा ले गये है इसकी जानकारी सोमवार को सुबह जब दुकान के अगल बगल के दुकानदारो को तब लगी वे जब अपना दुकान खोलने आये तो देखते की किराना के दुकान का ताला टूटा हुया दिखा फोन से किराने के दुकानदार को इसकी जानकारी दी गई सूचना पर जब सुबह आठ बजे किराना दुकानदार आया और देखा दुकान का ताला टूटा हुया था, तब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान मे सारा सामान बिखरा हुया था,दुकान का सामान मिलाया तो पता चला की दुकान का ज्यादा सामान गायब था, लगभग बीस हजार की चोरी अज्ञात चोर ने की है जिसकी सूचना स्थानीय थाना कोठीभार पर दिया गया जिस पर मौके पर नायब दरोगा व पुलिस कर्मी घटना स्थल पर सुबह ही पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिये है।

Related posts

31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

Abhishek Tripathi

अराजक तत्वों द्वारा,विधायक को लापता होने का लगाया गया था पोस्टर,भाजपा नेता ने डीएम को पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की

Abhishek Tripathi

क्रांति दिवस के अवसर पर पूर्वांचल किसान यूनियन का गठन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment