सिंदुरिया में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान बेघर परिवारों को बचाने के संदर्भ मे आवासी तथा कृषि भूमि का पट्टा,आवास तथा शौचालय की मांग के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल के संदर्भ में रोहित पुत्र ललन निवासी ग्राम व पोस्ट मदनपुरा थाना निचलौल जनपद महाराजगंज ने एक आवेदन पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय व भारत के माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय आवास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व मंडल आयुक्त महोदय गोरखपुर के नाम जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दीया जिनमें जिक्र किया की ग्राम सिंदुरिया में भूमिहीन गरीब असहाय परिवारों को उजाड़ा गया है उनको आवासीय भूमि कृषि योग्य भूमि को शौचालय की मांग की इसमें तमाम पीड़ित लोग थे , चंपा राय पत्नी राजू जुनेद अहमद पुत्र अजीज अजीमुल्ला चुटकन पुत्र अधीन तबरेज पुत्र अधीन दिलीप पुत्र सेवक कुंती पुत्र जयप्रकाश आदि मौजूद थे।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments