Unity Indias

Search
Close this search box.
महाराजगंज

टूटे हुए पुल से आवागमन हो रहा बाधित ,वादों का झोल कब तक सहेगी जनता कब खुलेगी प्रशासन की आंखों की प

महराजगंज:- निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा बकुलडीया का पुल विगत दो वर्ष से पहले ही पानी के तेज बहाव के कारण पुल पूरी तरह से टूट गई। जिससे की आधा दर्जन गांव के लोगो का आवागमन बाधित हो गया है। पुल निर्माण नहीं होने के कारण सिहाभार डगरूपुर खेराटी, मैरी, वसौली, बकुलडीहा, ओडवलिया आदि गांवों कि लोग विशेष रूप से प्रभावित हैं । ग्रामीणों ने बताया कि बकुलडीहा पुल टूट जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो है के अलावा गांव की छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। टूटे पुल के निर्माण न होने से लंबी दूरी की यात्रा तय करनी पड़ती है। आखिर ग्रामीणों की इन समस्याओं से निजात कब मिलेगी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराने में सम्बन्धित विभाग को टूटे पुल के निर्माण कराने में आगे आना चाहिए। बकुलडीहा ग्रामप्रधान ननकू प्रसाद ने बताया कि पुल टूट जाने से ग्रामीणों को बेहद परेशानियां झेलनी पड़ती है।

Related posts

गदर 2 की सक्सेस के बाद पहली बार आया सनी देओल का रिएक्शन, कहा- दो पीढ़ियां गुजर गईं लेकिन…

Abhishek Tripathi

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सिसवा विधायक ने मिट्टी व चावल किया एकत्रित

Abhishek Tripathi

गेंहू लदा पिकअप पलटा, कोई हताहत नहीं

Abhishek Tripathi

Leave a Comment