- धूम धाम से निकला भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ कस्बा
महराजगंज:-विश्व शांति जन कल्याण की कामना को लेकर ग्राम पंचायत नौनिया में श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ आयोजन किया गया। आकर्षक झांकी और गाजे-बाजे व जयघोष के बीच यज्ञस्थल से भव्य कलश यात्रा भी निकाला गया।
बुधवार को यज्ञाचार्य के नेतृत्व में आकर्षक झांकी व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 501 कन्याएं व महिलाए पीताम्बर वत्र धारण कर सिर पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल से तुरकहिया, नौनियां, कड़जा भ्रमण करते हुए ठूठीबारी के मरचहवा स्थित चंदन नदी पर जलभकर वापस यज्ञ स्थल मे लाया गया। जहां वैदिक मंत्रों के साथ कलश की स्थापना की गयी। वही डीजे के धुन पर युवा व छोटे बच्चे डांस करते चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। इसी के साथ ही यज्ञाचार्यो की उपस्थिति में आठ दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत की गई।
इस मौके पर सत्येंद्र नाथ द्रिवेदी, सचिंद्र नाथ द्रिवेदी, बनवारी यादव, बैजनाथ यादव, हैप्पी नायक, राहुल नायक, सहित आयोजक मंडल के तमाम लोग मौजूद रहे।