महाराजगंज

शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हुडदंगीयो पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

  • शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हुडदंगीयो पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

महराजगंज:-आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत स्थानीय कोतवाली परिसर के आनंद सभागार में निचलौल उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के तमाम प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। उक्त त्यौहार में किसी प्रकार का वाद विवाद न हो तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
भारत नेपाल बार्डर से सटे कोतवाली के आनंद सभागार कक्ष में होली व शब-ए-बारात त्यौहार के मद्देनजर बुधवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में निचलौल एसडीएम राम संजीवन मौर्य व सीओ सूर्यबली मौर्य ने कहा की रंगों का पर्व होली आपसी भाईचारा के बीच में मनाएं। होली के एक दिन पहले शब-ए-बरात त्योहार है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसा कोई कार्य न करे, जिससे सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकस रहेगा। शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हुडदंगीयो व शराबीयो को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नगर इकाई व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार व भवन प्रसाद गुप्त, ग्राम प्रधान अजय कुमार, राम शरण गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्त, जितेंद्र पाण्डेय, गुड्डू मिर्जा, महरूफ, सहबुद्धिन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

Related posts

इल्मी मुक़ाम की मुमताज़ शख्सियत थे रेहाने मिल्लत- मुफ़्ती अय्यूब खान

Abhishek Tripathi

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रान्त संयोजक कोमल नेहा ने सभी भारत वासियों को दी बधाई।

Abhishek Tripathi

जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंची विजिलेंस की टीम घोटाले से संबंधित मांगी आख्या

Abhishek Tripathi

Leave a Comment