वेद प्रकाश दुबे
महाराजगंज जनपद के नौतनवा नगर पालिका के अंतर्गत बस्तियों में खुलेआम घूम रहे हैं सूअर दे रहे तमाम बीमारियों को न्योता प्रदेश की पूज्य योगी जी की सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर निकायों को जहां अलग से फंड देने का कार्य कर स्वच्छता कराने को लेकर निर्देशित कर रखा है वही नगर पालिका परिषद नौतनवा के मेन रोड पर वार्ड नंबर 23 लोहिया नगर व वार्ड नंबर 10 शास्त्री नगर मे खुलेआम झुंड में इंसेफलाइटिस के वाहक सूअरों का विचरण हो रहा है इसे लेकर निकाय प्रशासन और जिम्मेदार मौन है जगह जगह नाले गंदगी से भरे हुए हैं जिसमें से कीड़े निकल रहे हैं और लोगों के घरों दुकानों में जाकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित करने का कार्य कर रहे हैं प्रदेश की भाजपा सरकार के स्वच्छता अभियान को नगर पालिका नौतनवा मुंह चढ़ा रहा है और स्वच्छता को लेकर केवल और केवल खानापूर्ति करने कार्य किया जा रहा है शहर के सफाई अभियान के नाम पर सिर्फ दिखावा करने काम किया जा रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है इस संबंध में निवर्तमान चेयरमैन का पक्ष जानने का काफी प्रयास किया गया परंतु उनका फोन रिसीव नहीं हुआ