Unity Indias

महाराजगंज

नौतनवा नगर पालिका का हाल बेहाल जाम पड़ी ना लिया सड़कों बस्तियों में खुलेआम घूमते सूअर जिम्मेदार कर रहे सफाई का दिखावा

वेद प्रकाश दुबे

महाराजगंज जनपद के नौतनवा नगर पालिका के अंतर्गत बस्तियों में खुलेआम घूम रहे हैं सूअर दे रहे तमाम बीमारियों को न्योता प्रदेश की पूज्य योगी जी की सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर निकायों को जहां अलग से फंड देने का कार्य कर स्वच्छता कराने को लेकर निर्देशित कर रखा है वही नगर पालिका परिषद नौतनवा के मेन रोड पर वार्ड नंबर 23 लोहिया नगर व वार्ड नंबर 10 शास्त्री नगर मे खुलेआम झुंड में इंसेफलाइटिस के वाहक सूअरों का विचरण हो रहा है इसे लेकर निकाय प्रशासन और जिम्मेदार मौन है जगह जगह नाले गंदगी से भरे हुए हैं जिसमें से कीड़े निकल रहे हैं और लोगों के घरों दुकानों में जाकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित करने का कार्य कर रहे हैं प्रदेश की भाजपा सरकार के स्वच्छता अभियान को नगर पालिका नौतनवा मुंह चढ़ा रहा है और स्वच्छता को लेकर केवल और केवल खानापूर्ति करने कार्य किया जा रहा है शहर के सफाई अभियान के नाम पर सिर्फ दिखावा करने काम किया जा रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है इस संबंध में निवर्तमान चेयरमैन का पक्ष जानने का काफी प्रयास किया गया परंतु उनका फोन रिसीव नहीं हुआ

Related posts

अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,मौके पर पहुंचे सदर एडीएम

Abhishek Tripathi

ठूठीबारी कोतवाली पुलिस के लगातार कारवाई से चोरों व तस्करों में मचा हड़कंप

Abhishek Tripathi

राष्ट्रीय बजरंग दल ने बंगला देश में हुए मामले को लेकर दिया ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment