Unity Indias

Search
Close this search box.
महाराजगंज

प्रधानमंत्री आवास योजना झोल को लेकर लोगों ने दिया ज्ञापन, की जांच की मांग

ग्रामपंचायत परागपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तीयों का नाम सूचि से बाहर कर उसके जगह अपात्रों का चयन कर भारी मात्रा में धन उगाई ग्राम प्रधान व ग्रामपंचायत अधिकारी द्वारा किये जाने हेतु जिला स्तरीय कमेटी गठित कर जाँच करा कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने कि मांग की गई, प्रार्थिनीगण अनिता पत्नी जितेन्द्र, रामबाबु पुत्र हीरालाल, मंजु पत्नी निगम हविबुन पत्नी सोहरात, नजिबुन पत्नी हबिब विन्दा पत्नी हरेन्द्र, फुला पत्नी रामइश्वर संजु पत्नी दिनेश, चम्पा देवी पत्नी बजरंगी, साविया पत्नी फिराज, हदिशुन पत्नी रीयाज, विद्यावती पत्नी तुलसी, जैनव खातुन पत्नी नौशाद, ग्रामपंचायत परागपुर विकास खण्ड निचलौल जनपद महराजगंज की स्थायी निवासिनी है। प्रार्थिनी ग्रामपंचायत में प्रधानमंत्री आवास में नाम पर चयन ग्रामपंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान के द्वारा किया जा रहा है जिनका नाम सूची में है तथा पात्र है उनका नाम सूची से गायब किया जा रहा है और उसके जगह पर अपात्र लोगो का नाम सूची में डाल दिया जा रहा है दुसरे का मकान दिखा कर जियो टैग किया गया है उन्हे पात्र दिखाकर सूची मे नाम डाला गया है तथा जिनका पक्का मकान है उनका उक्त संलग्न किया गया है और मौके पर पहुँच कर मकान का जाच किया जाय यह सासन के विरुद्ध है तथा जो पात्र है उनको मकान आवंटन कराया जाय और ग्राम प्रधान व ग्रामपंचायत अधिकारी के विरुद्ध शख्त कार्यवाही किया जाय ईन विषयों को लेकर लोगों ने ज्ञापन दिया।

Related posts

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए मानवेंद्र सिंह।

Abhishek Tripathi

झांकी के साथ निकली कलश यात्रा

Abhishek Tripathi

बाढ़ राहत चौपाल लगाकर गावों को किया जागरूक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment