महराजगंज, 24 फरवरी 2023, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव सिंह सोगरवाल को आज भावभीनी विदाई दी गयी।
विकास भवन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में आज बड़ी संख्या में जिलास्तरीय अधिकारी, ग्राम्य विकास व पंचायतीराज के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कहा कि लगभग दो साल के कार्यकाल में मुझे जनपद के लोगों, जनप्रतिनिधियों व साथी अधिकारियों का अपार प्यार व सहयोग मिला। इस दौरान मुझे पूर्व जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल सर और वर्तमान जिलाधिकारी महोदय से पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिला, जिससे मैं अपने दायित्वों को कम-ज्यादा निभा सका। उन्होंने कहा कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में साथी अधिकारियों, प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से काफी काम हुए हैं लेकिन काफी काम बाकी रह गए हैं। आपसे मेरी अपेक्षा है कि इन विकास कार्यों को आगे ले जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास एक सृजनात्मक कार्य है। इसके लिए एक बेहतर टीम का होना जरूरी है और जनपद के विभिन्न विभागों में मुझे वो टीम मिली। उन्होंने साथी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों पर काम का दबाव है, लेकिन प्रयास करें कि कोई व्यक्ति आपके यहाँ से निराश न लौटे। आप उसका काम कर सकें या न कर सकें लेकिन उसकी बात जरूर सुने।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कहा कि मेरी पृष्टभूमि ग्रामीण रही है। इसलिए मेरा प्रयास रहा कि सीडीओ के तौर पर मुझे ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला ही जिला मिले और ये मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे महराजगंज में काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण प्रशासनिक सेवा का हिस्सा है लेकिन जनपद में मिला प्यार और सहयोग हमेशा मेरे साथ रहेगा।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, डीएफओ श्री पुष्प कुमार के, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. नीना वर्मा, डी.सी. एनआरएलएम श्री राकेश कुमार पांडेय, एआर कोऑपरेटिव श्री सविंद्र सिंह, डीपीआरओ श्री यावर अब्बास, बीडीओ श्री चंद्रशेखर कुशवाहा सहित अनेक लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय के साथ अपने अनुभवों को साझा किया।
इससे पूर्व अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया और उनके भावी जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का संचालन बीडीओ श्री सुशांत सिंह ने किया।
विदाई समारोह में डीडी कृषि श्री रामशिष्ट, डीएओ श्री वीरेंद्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डीसी उद्योग श्री अभिषेक प्रियदर्शी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री शांत प्रकाश श्रीवास्तव, सहित विकास भवन के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
previous post
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments