मनीष यादव
सिंदुरिया: क्षेत्र के भागाटार व टोला अमतहां की 5 पोखरियो पर हुए अतिक्रमण पर निचलौल तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। निचलौल के तहसीलदार वाचस्पति सिंह व सिंदुरिया थाने की पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में टीम ने 26अवैध कब्जाधारियों के मकानों को जमींदोज करते हुए 30 डिस्मिल जमीन मुक्त करवाई। तहसीलदार वाचस्पति सिंह ने बताया कि भागाटार व अमतहा टोला स्थित कूल 5 पोखरियो पर गांव के ही रामकृपाल, पप्पू, मेवालाल, कौशिल्या, मकसूदन, मानवेंद्र, राममिलन, ध्रुव, पारसनाथ, कैलाश, बांके बिहारी, ब्रह्मानंद, बैजनाथ, दिग्विजय, सोनू, दीप नारायण, वासुदेव, प्रहलाद, नंदलाल, रामप्यारे, जीलेबा लल्लई, उत्तम, कुतुबुद्दीन, संतोष और दिनेश द्वारा कब्जा कर अवैध मकान का निर्माण किया गया था। लेखपाल देवीशरण ने पूर्व में इस अतिक्रमण को खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया था। इस मामले में गांव के ही प्रहलाद नामक व्यक्ति ने न्यायालय में वाद दाखिल किया था और गांव के तालाब पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने की अपील की थी। इसी क्रम में न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश जारी किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया है।