Unity Indias

Uncategorized

गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सो तो कान कराटे डू एसोसिएशन द्वारा “आत्मरक्षा प्रशिक्षण” कार्यक्रम 25 ” फरवरी को।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर दिनांक 25 फरवरी 2023 दिन शनिवार , समय – शाम 11:00 बजे, स्थान – एस.एस. एम. कॉन्वेंट स्कूल बसंतपुर पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव (वर्तमान पार्षद हांसूपुर वार्ड) तथा वरिष्ठ अतिथि विनोद वर्मा (वरिष्ठ समाजसेवी), सेराज अहमद कुरैशी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन), शाश्वत त्रिपाठी (डायरेक्टर अभ्युदय ग्रुप ) व सुश्री पल्लवी जयसवाल (डायरेक्ट एस. एस. एम. कन्वेंट स्कूल) इत्यादि अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रजी अहमद सिद्दीकी (डायरेक्टर गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन) एंव संचालन मोहम्मद इरफान व अर्जुन सैनी करेंगे। इस कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा कराटे प्रतिभा का प्रदर्शन व आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे। आप सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।इस कार्यक्रम की जानकारी संस्था के प्रबंधक रजी अहमद सिद्दीकी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

Related posts

महिला सशक्तिकरण का किया जा रहा हनन महिला के साथ दरोगा ने किया अभद्रता

Abhishek Tripathi

जगह जगह निकाला गया शोभायात्रा खिले नौनिहालों के चेहरे

Abhishek Tripathi

प्रधान पर हत्या करने का प्रयास व एससी/एसटी का मुकदमा हुआ दर्ज

Abhishek Tripathi

Leave a Comment