भारतीय किसान यूनियन द्वारा जनपद मुख्यालय पर विकासखंड पनियरा के किसानों की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा पंचायत लगाई गई भारतीय किसान यूनियन द्वारा जनहित में निम्न मांगे की
1- विकास खंड पनियरा जनपद महाराजगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बांदा में विगत कुछ वर्षों पूर्व अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों को आराजी संख्या 774 में आवासीय पट्टा आवंटन किया गया है परंतु आज तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है टीम गठित कर आवासीय पट्टे धारियों का कब्जा दिलाया जाए और निराश्रित पट्टी धारियों को सरकारी आवास उपलब्ध कराया जाए
2- विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुजरी में स्थित सिंचाई डाक बंगला खंड प्रथम का मरम्मत या सुंदरीकरण कार्य भारतीय किसान यूनियन के काफी संघर्ष हो एवं पहल पर विभाग द्वारा करवाया जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसकी तत्काल जांच कराई जाए
3- विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुजरी काली मंदिर मार्ग को अभिलंब आरसीसी सड़क अथवा इंटरलॉकिंग सड़क ग्राम पंचायत द्वारा बनवाया जाए जोकि उक्त मार्ग गांव का मुख्य विकास मार्ग है जो कि वर्तमान में काफी जुड़े अवस्था में है उपरोक्त मांगों को पूर्ण करना जनहित में आवश्यक एवं न्याय संगत होगा यह बातें रामाशीष जिला महासचिव भारतीय किसान यूनियन महाराजगंज ने कही
भारतीय किसान यूनियन द्वारा की जनसमस्या को लेकर लगाई गई पंचायत
Related posts
- Comments
- Facebook comments