Unity Indias

महाराजगंज

विदाई समारोह में मेधावी हुए सम्मानित



महराजगंज:- स्थानीय बृजलाल स्मारक पीजी कॉलेज राजाबारी में मंगलवार को आयोजित आशीर्वाद एवं विदाई समारोह में बीए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओ के सफलता की शुभकामनाओ के साथ भावपूर्ण विदाई दी गई। इसके साथ ही बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक संजीव यादव व प्राचार्य डॉ शार्दूल शिवांशु द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके उपरांत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बीए प्रथम वर्ष व बीए द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ शार्दूल शिवांशु ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं से बच्चों की विदाई सफलता और प्रगति का सूचक होता हैं, बच्चे शिक्षण संस्थाओं से निकल कर देश और समाज के हित में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने निकलते हैं।उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुये परीक्षा की तैयारियों को लेकर विशेष जानकारी भी दी।
इसके पूर्व कालेज के मेधावियों को प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीटीसी विभाग के हेड रीतेश सिंह, सूर्य प्रकाश गुप्ता, गिरिजेश पांडेय, जनार्दन यादव, सुनील पांडेय, नीलम भास्कर, प्रतिमा पांडेय, नसरुदीन अली, विद्या चौहान आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन सुनील पांडेय ने किया।

Related posts

घटना को दावत देता गोरखपुर नौतनवा रेलवे रूट पर बना अंडरपास

Abhishek Tripathi

दुर्गा मंदिर मानसरोवर में एक अधेड़ व्यक्ति ने कूदकर की आत्महत्या मचा हड़कंप

Abhishek Tripathi

इल्मी मुक़ाम की मुमताज़ शख्सियत थे रेहाने मिल्लत- मुफ़्ती अय्यूब खान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment