जिला प्रशासन की नजर किधर है दुर्घटना की चाभी इधर है
अहमद रजा की रिपोर्ट
निचलौल – पुरैना – महराजगंज। उत्तर प्रदेश जनपद महराजगंज क्षेत्र के अंतर्गत पुरैना निचलौल पक्की सड़क मार्ग पर काफी दिनों से कई सूखा हुआ पेड़ झुका हुआ है। जो कभी भी बड़ी दुर्घटना कर सकता है। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के पुरैना – निचलौल पक्की सड़क मार्ग के सटे एवं लखपति देवी परमेश्वर भगत महाविद्यालय लक्ष्मीपुर के पास मेन रोड के बगल में कई पेड़ सूखा हुआ है जो काफी दिनों से सड़क मार्ग पर झुका हुआ है जो कभी भी आवागमन करने वाले निर्दोष व्यक्तियों को अपना शिकार बना सकता है जिससे आवागमन बाधित भी हो सकता है।एक तरफ सड़क मार्ग पर दुर्घटना होने की संभावनाएं दिख रही है तो वहीं पर सम्बन्धित अधिकारी चुप्पी साध कर हल्की गर्मी व हल्की ठंड जैसे मौसम का आनंद ले रहे हैं अगर वक्त रहते सम्बन्धित अधिकारी सूधि नहीं लेते हैं तो बड़ी दुर्घटना होने से कोई रोक नहीं सकता है। जिसका जिम्मेदार कौन होगा जो दुर्घटना का शिकार होगा
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments