महाराजगंज:
थाना घुघली अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुर गबडुआ में बीती रात प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर गबडुआ में अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला काट स्कूल में लगे पंप को चुरा ले गए जब सुबह स्कूल खोलने अध्यापक पहुंचे तो स्कूल का ताला कटा देख सभी अध्यापक अवाक रह गए और स्कूल के अंदर गए तो स्कूल में रखे सभी समान इधर उधर बिखरे पड़े मिले और स्कूल में लगा वाटर पंप उठा ले गए थे प्रधानाध्यापक विश्व बंधु पटेल ने घुघली थाने में शिकायत पत्र दे दिया हैं वही थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
स्कूल का ताला काटकर,वाटर पम्प उठा ले गए चोर
Related posts
- Comments
- Facebook comments