ब्लाक लक्ष्मीपुर, उत्तर प्रदेश ,महाराजगंज
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक महिला ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है जिसके बाद उसने जिला कार्यालय पर ज्ञापन दिया उसका सीधा कहना है कि ग्राम प्रधान ने उसका पैसा बैंक से निकलवा कर ले लिया, जिला अधिकारी : “श्रीमान् मुख्य विकास अधिकारी से महिला ने
निवेदन किया है कि प्रार्थीनी ग्रामवासी भैंसहीया,लक्ष्मीपुर तहसील – नौतनवा जनपद महराजगंज की निवासी ने प्रार्थना पत्र लिखते हुए कार्यवाही की मांग की है प्रार्थनी को नाम उपरांत मे प्रधान मंत्री आवास के लिए चयनित किया गया था जिसका प्रमुख फिस्त भुगतान कराकर सम्म प्रधान सेवक पुत्र सुल्लन द्वारा बुलाफ लाभार्थी से बतौर इस 20000- रू बैंक पर ही ले लिया गया पार्थिनी गढ़ के मागे जाने कहते हैं ,कि यह खर्च विभाग का है तथा किसी से कहने वर धमकी दे रहे थे कि दूसरा किस्त भुगतान नही होगा गरीब व असहाय महिला है यदि उक्त धनराशी प्रमाण द्वारा नहीं दिया गया तो घर बना पाना सम्भव नही होगा।